बिहार news City News Gaya news
निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन. सिद्धार्थ कम्पैशन टूस्ट
बोधगया। बोधगया एवं सक्या केयर फाउंडेशन अमेरिका के सहयोग से भारत एवं अमेरिका के विशेज्ञ डॉक्टर द्वारा सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट टिकाबिघा भोजवार के प्रागण में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दन्त, आँख, शारीरिक जाँच किया जा रहा है। ये सिबिर 26 मार्च से 31 मार्च तक रहेगी।
इसमें हर तरह का सुबिधा के साथ जाँच किया जा रहा है। चश्मे के साथ दवा भी निःशुल्क दिया जा रहा है।
इस कैंप लगभग 40 डॉक्टर एवं 80 से ज़्यदा वालंटियर काम काम रहे हैं। इसमें प्रमुखता. डा टमी. , डा फि वन, डॉ सुअन, डा रविंद्र, डा शिवानंद मिश्रा, डा बिरमानी पांडेय, अन्य डा शामिल हैं। पहले दिन 1000 से ज़्यदा मरीजों का जाँच कर लिया गया है। लगभग 10 लाख लोगो का जाँच करने का मिशन है। इन सभी डॉक्टरों को विवेक कुमार कल्याण वस्त्र पहनाकर कर स्वागत किये है। आज पहले दिन में भंते, साधू, नन से सुरुवात किया गया है। इसमें
वालंटियर में काम कर रहे, पवन किंकर, रजत, विनय, उमेश, नायला, सोनम, अंजलि, अजय गौतम, मंटू, अन्य लोग अपना भागीदारी दे रहे हैं.
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र