GAYA news Bihar news City News
गया। पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने शिक्षक और स्नातक एमएलसी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व कृषि मंत्री हर दिन मतदाताओं से निजी तौर पर जाकर संपर्क कर रहे हैं। उनके इस संपर्क का सिलसिला अहले सुबह से शुरू होता है जो कि दोपहर बाद तक बना रहता है। पार्टी के प्रति उनके लगन को देख शिक्षक और स्नातक निर्वाचन से ताल्लुक रखने वाले मतदाता गदगद हैं।
मतदाताओं से संपर्क की कड़ी में मंगलवार को डॉ प्रेम कुमार ने शहर के दर्जन भर स्कूलों और कॉलेजों का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही वे मतदाताओं को आश्वथ कर रहे हैं कि शिक्षक और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को भाजपा ही बुनियादी तौर पर दूर कर सकती है। डॉ प्रेम कुमार ने प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय नवस्थापित गया, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय गया, राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय रमना, चंद्रशेखर जनता इंटर कॉलेज गया, प्लस टू शाहिद उच्च विद्यालय गया, गया अभियंत्रध्स महाविद्यालय गया, गया इवनिंग कॉलेज गया, मिर्जा गालिब कॉलेज गया और प्लस टू उच्च विद्यालय गया दौरा किया गया है। इन स्कूल और कॉलेज के से जुड़े मतदाताओं से डॉ प्रेम कुमार व्यक्तिगत तौर पर मिल कर शिक्षा और शिक्षक के प्रति भाजपा की नीतियों और सोच के बारे में विस्तार से बताया है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशियों को भारी मत से जीत दिलाने की अपील की। उनके इस प्रयास को सभी स्कूलों और कॉलेेज के शिक्षक काफी प्रसन्न नजर आए। इस मौके पर भाजपा के वरीय नेता प्रेम सागर, विकाश कुमार, प्रशांत कुमार, दीप चंद्र गुप्ता, देवानंद पासवान और अन्य कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र