जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मवेशी तस्करों के खिलाफ सोनो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मवेशी लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है साथ ही 71 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर तीन ट्रकों में भरकर मवेशियों को तस्करी के लिए कोलकाता ले जा रहा है।
सूचना के आधार पर एसआई ललित कुमार व पुलिस जवानों के साथ एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर रक्सा औरैया के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और तीनों ट्रकों को मवेशी सहित जप्त कर लिया गया। इस दौरान एक ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि पशु तस्कर के साथ अन्य ट्रकों का चालक व खलासी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार चालक की पहचान समस्तीपुर के मो शब्बीर अंसारी के रूप में हुई है। गिरफ्तार चालक ने बताया कि पशु तस्कर नवादा का शेरू खान है, जो मवेशियों को नवादा से कोलकाता ले जा रहा था। सभी मवेशियों को स्थानीय गौशाला में रखा गया है।