Bihar News navada news City News
आज़ाद दुनियां न्यूज
रांची: बिहार सुलग रहा है, वो बिहार जहां बुद्ध ने शांति सदाचार और अहिंसा का ज्ञान दिया. जहां से भाइचारे और मानवता का संदेश न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी अपना प्रभुत्व कायम किया, वो बिहार आज जातीय हिंसा की भेंट चढ़ कर अपनी दुर्दशा पर कराह रहा है. मालूम हो कि हिंदुओं के महापर्व रामनवमी को लेकर विशेष समुदाय के साथ हुई हिंसा ओर दंगे के बाद से बिहार की स्थिति बद से बदतर होती जा रही. हालांकि परिस्थिति को नियंत्रण में करने के दावे सरकार और प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है परंतु फिर भी साम्प्रदायिक हिंसा की आग में धधकते इस बुद्ध की धरती पर रह रह कर एक टीस उठती है.
बता दें कि बिहार के संवेदनशील जिले सासाराम, नालंदा समेत कई अन्य जिलों में रामनवमी के बाद हुई हिंसा को लेकर बिहार सरकार एक्शन में है. वहीं इस दंगे और हिंसात्मक घटना को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को हाईलेवल मीटींग की. मालूम हो कि सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी समेत सूबे के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस मीटींग में बिहार के सीएम ने अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. वहीं इसे लेकर सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी को उन जिलों के डीएम और एसपी से बात कर हालात का जायजा लेने के लिए कहा है, जहां से हिंसा की खबरें आ रही है.
वहीं नालंदा हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर बात की है और पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया. इसके अलावा सासाराम में भड़की हिंसा के मद्देनजर रोहतास जिले में चार अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रखने के लिए कहा गया है. इधर नालंदा में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हैं. बताते चलें कि बिहार के नालंदा, सासाराम, गया, भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में रामनवमी की शोभायात्रा के बाद दो समुदाय के बीच हिंसा के भड़कने का मामला सामने आया है. इन सबमें सबसे बुरा हाल रोहतास और नालंदा में है.दंगे का आलम ये रहा कि सासाराम में हिंसा की वजह से गृहमंत्री अमित शाह की वहां होने वाली जनसभा को भी रद्द कर दिया गया .रोहतास जिल के सासाराम के सोना पट्टी , चौखंडी, बस्ती मोड़ दमखानी इलाके में पथराव हुआ है और कुछ जगहों पर बम फेंके जाने की बात कही है. बता दें कि यहां बम ब्लास्ट और उपद्रव में आठ लोग घायल हो गए हैं. वहीं रोहतास में शनिवार की रात एक मस्जिद के पास बने घर में बम ब्लास्ट हुआ. वहीं इस बारे में बताया जा रहा है कि यहां बम बनाने के दौरान घर में ही ब्लास्ट हो गया जिसके बाद 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि सासाराम में मुसलमानों के डर से हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं.
हालांकि पुलिस ने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि यहां से किसी ने अपना घर या मोहल्ला नहीं छोड़ा है. वहीं दंगे के बाद एक्शन में आई पुलिस द्वारा नालंदा और सासाराम में हिंसा के बाद 109 से ज्यादा गिरफ्तारियां की गई हैं. पैरा मिलिट्री की 10 कंपनियां भेजी गई. राज्यपाल से बात करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने और पैरा मिलिट्री फोर्स भेजने की बात कही है.
इधर, नालंदा जिले का मुख्यालय बिहारशरीफ में दो दिन से फायरिंग और बमबाजी हो रही है. इस दौरान यहां एक युवक की हिंसा में मौत हो गई है. सुलगते धधकते बिहार में शांति बहाल करने के लिए पुलिस सजग है साथ ही DGP आरएस भट्टी ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. बता दें सासाराम और बिहार शरीफ में 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. DGP ने कहा कि माहौल खराब करने वालों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस को अर्लट रहने के निर्देश दिया गया है
दिलीप पाण्डेय की रिर्पोट
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र