जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज अमरावतीधाम पंचपहाड़ी में विदाई समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षक व बच्चे वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए वर्ग आठ के छात्र छात्राओं के सामूहिक विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय सोनो व उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम पंचपहाड़ी में किया गया।इस दौरान जहां जूनियर वर्ग के बच्चों ने अपने बड़े भाई बहनों को माला पहना कर व उपहार भेंट कर विदा किया तो वही शिक्षकों ने उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र दिया गया और सभी छात्र छात्रा प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों में वर्ग नवम में नामांकन के लिए स्कूल से विदा हुए। विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की आंखें नम हो गई।उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम पंचपहाडी के प्रधान सकलदेव प्रसाद ने कहा कि अब तक विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की विदाई समारोह आयोजित होते थे लेकिन छात्रों की विदाई के लिए इस समारोह का आयोजन होना एक अनोखी परंपरा की शुरुआत है। वही कन्या मध्य विद्यालय सोनो की प्रधानाध्यापिका लीना कुमारी ने कहा कि इस विदाई समारोह ने तो छात्रों व शिक्षकों के अटूट रिश्ते को और प्रगाढ़ कर दिया। मौके पर शिक्षक शशि शेखर सुमन,पंकज राम, निरंजन कुमार सिंह, विकास कुमार, संतोष कुमार तमोली, सुनीता कुमारी वर्णवाल, विनीता कुमारी, सुधा कुमारी, नूतन कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद थे।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र