Gaya news Bihar news City News
भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मानद पशु कल्याण ने की बैठक
गया।मगध प्रमंडल क्षेत्रीय उपनिदेशक पशुपालन के कार्यालय में भारत सरकार भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार की एक बैठक उपनिदेशक डॉ० रजनी रमन श्रीवास्तव के साथ संपन्न हुई है।
क्षेत्रीय उपनिदेशक पशुपालन ने भारत सरकार के प्रतिनिधि विकास कुमार को बताया कि प्रमंडल के सभी पशु चिकित्सा केंद्रों पर दवा उपलब्ध करा दी गई है और 15 मई से पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार प्रायोजित पोल्ट्री फार्म (नेशनल लाइव स्टॉक मैनेजमेंट बैकयार्ड पोल्ट्री योजना) में गया का 2500 यूनिट का टारगेट था जिसमें 657 लाभुक को 1500/- नगद व 45 मुर्गी ₹10 प्रति पीस के हिसाब से लाभुक दीया गया है बाकी को देने की प्रक्रिया चल रही है इसी तरह केंद्र प्रायोजित योजना मुर्गी बॉलर फार्मिंग में 118500/- प्रति यूनिट के हिसाब से लाभुक को देना है टारगेट 75 थी जिसमें 75 का चयन हो चुका है अभी तक 37 लोगों को लाभ दिया जा चुका है बाकी प्रक्रिया में है इसी तरह बकरी विकास योजना, विशेष केंद्रीय सहायता योजना बकरी पालन, भारत सरकार द्वारा संचालित आदिम जनजाति समूह के संरक्षण से विकास योजना के अंतर्गत बकरी प्रजनन कार्यक्रम योजना, समेकित बाल विकास योजना, लेयर फार्म समेकित मुर्गी विकास योजना इत्यादि के तहत पशुपालकों को लाभ दिया जा रहा है।सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद भारत सरकार के पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार ने कहा कि जहां भी कोई कमी व सहायता व कोआर्डिनेशन की आवश्यकता होती है तो हर संभव मदद की जाएगी तथा कोई भी पशु- पक्षियों के साथ क्रूर व्यवहार करता है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है सभी सजग रहे जिससे पशुपालकों का कल्याण व विकास हो उसी तरह की योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है ।
इस बैठक में कार्यालय के पदाधिकारी डॉ सदानंद राम, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ प्रतिभा, डॉ०नवीन कुमार, डॉ अंजू साहू, अरविंद कुमार, , ऋषि लोहानी,धर्मेंद्र कुमार, समाजसेवी धनंजय कुमार धीरू इत्यादि शामिल हुए।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र