Posted by Dilip Pandey
गया।मगध क्षेत्र जिले के शेरघाटी अनुमंडल के निवासी डॉ. प्रो.जगन्नाथ गुप्ता को भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है । वही गया के टेकारी नगर पंचायत के पूर्व जहानाबाद प्रभारी शंभु नाथ केशरी को लधु उधोग प्रभारी बनाए जाने पर वैश्य समाज और रौनीयार समाज बिहार और राष्ट्रीय टीम ने बधाई दी है।डॉ. प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता को संयोजक मनोनीत होने के बाद रौनीयार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, विशाल आनंद,शिव कुमार गुप्ता,राजु कुमार गुप्ता डेहरी,वैश्य व्यापार न्यूज चैनल के सिओ कुमार विजय,आजाद रौनीयार हाजीपुर,राकेश कुमार गुप्ता बिहार प्रदेश अध्यक्ष,अजय कुमार,दिपक गुप्ता आगानुर, पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता,आशा गुप्ता,मुन्ना गुप्ता, महिला विकास मंच संयोजक विणा मानवी ,पत्रकार सह समाजसेवी धीरज गुप्ता आदी शुभचिंतको द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। डॉ. प्रो. जगन्नाथ गुप्ता को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया है। प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनीत होने के बाद उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है। इस संबंध में डॉ.प्रो. जगन्नाथ गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गई है उसे निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा ।उन्होंने संयोजक के लिए मनोनीत करने पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी कहा कि गया जिले के छोटे से अनुमंडल शेरघाटी में एक व्यापारी करने वाले परिवार के बीच जन्म लिया और भाजपा के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वही डॉक्टर प्रोफेसर जगन्नाथ गुप्ता को भाजपा वाणिज्य के प्रदेश संयोजक मनोनीत होने पर पत्रकार सह समाजसेवी दिव्याग अनाथ धीरज गुप्ता ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है । इसके साथ ही धीरज रौनीयार ने भाजपा के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि शेरघाटी के रहने वाले गुप्ता परिवार पर भाजपा विश्वास कर वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक गुप्ता और शंभू केशरी को बनाया है जो सराहनीय है।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र