गया में भगत सिंह के 115 वी जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया गया शहर के प्रमोद लड्डू भंडार पपरिका में आयोजन किया गया है जिसमें 261 सदस्यों ने रक्तदान करके भगत सिंह का जन्मदिन मनाया,रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती कौमुदी लोढा के द्वारा भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दिप प्रवज्लित करके शुभारम्भ किया गया, विशिष्ट अतिथि के रुप में संरक्षक प्रमोद भदानी की उपस्थिति में रहा और बिग्रेड संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा,जिला अध्यक्ष विजय कंध्वे,महिला जिला अध्यक्ष निशा कुमारीकुमारी और संरक्षक मण्डल अनंनत धिक्ष अमन संयुक्त रूप से किया,महिलाओं ने भी बढ़कर चढकर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया, और आने वाले 23 मार्च को 1000 युनीट रक्तदान करने का फैसला किया है सदस्यों ने,इस अवसर पर बाबू भाई,अंजनी कु गौतम, राज यंजन,अवनीश गुप्ता,सुनिल बम्बईया,अंकिता वर्णवाल,सोनाली कुमारी,पुजा कुमारी आदी काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई