जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को थाना क्षेत्र के तेरुखा में सब्जी के खेत में गंदगी फेंकने का विरोध करने पर दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई। घटना में दोनों महिलाएं घायल
हो गई, जिन्हें परिजनों की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि उन्होंने घर के बगल के खेत में सब्जी लगाई थी। उसी खेत में गांव के ही अमजद, अख्तर, विट्ठल आदि के
परिवार के सदस्यों के द्वारा गंदगी फेंक दिया जाता था। बुधवार को भी उन लोगों ने खेत में गंदगी फेंक दी थी, जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद अमजद, अख्तर, विट्ठल सहित अन्य लोग एकजुट होकर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडा,रड से मारपीट करने लगा।
घटना में हसीना परवीन और गुड़िया खातून घायल हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल गुड़िया खातून को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया है।
You must log in to post a comment.