जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो बाजार में सड़क पर खड़े रहकर रास्ता अवरुद्ध करने का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। वहीं पीड़ित अमेठियाडीह के निवास पांडेय ने बताया कि वह मंगलवार को सामान खरीदने सोनो बाजार गया था। धनतेरस के कारण बाजार में काफी भीड़ थी। निरंजन मालाकार अपनी दुकान सड़क तक फैला कर रखा था व उसकी पत्नी सड़क पर ही खड़ी थी। निवास पांडेय ने बताया कि वह निरंजन मालाकार की पत्नी को सड़क से हटने के लिए कहा, इतने में उनके बेटे बिक्कु मालाकार, बंटी मालाकार व बबली मालाकार तीनों मिलकर उसे सड़क पर पटक दिया और मारपीट करने लगा। इसी दौरान सुरेश वर्मा के बेटे ने भी उनके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उक्त आरोपितों ने उसके गले से सोने का बजरंगबली, उंगली से सोने की अंगूठी व सामान खरीदने के लिए पैकेट में रखा बारह हजार नकद छीन लिया। किसी तरह जान बचाकर वह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंचा, जहां से उसे पहले जमुई फिर पटना रेफर कर दिया गया।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र