जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हो रहे छठ पूजा को लेकर जहां लोग पूजा की ख़रीदारी में जुटे हैं।अस्थाई दुकाने जगह जगह सजनी शुरू हो चुकी है। लोक आस्था के महापर्व छठ में व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसलिए प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है।डीडीसी सुमित कुमार ने मंगलवार को सोनो पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया व छठ घाटों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। डीडीसी ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत के मुखिया के निर्देशन में छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने पूजा समिति सदस्यों को भी सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने में सहयोग करने को कहा। छठ घाटों में बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो सके। साथ ही आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ पर्व मनाने की अपील की। मौके पर झाझा बीडीओ रविजी,सोनो बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष,स्वच्छता पर्यवेक्षक रवि कुमार आदि मौजूद थे।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र