जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोक आस्था के महापर्व छठ को ले बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनो चौक व बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ लगी रही। सड़क किनारे अस्थाई दुकाने सज गई है। ऐसे में बुधवार को सोनो चौंक व बाजार में दिनभर रुक रुककर जाम लगता
रहा। हालात ऐसे की पूजा की खरीदारी को आए ग्राहको को सड़क पार करने में भी काफी परेशानी हुई। सिग्नल फ्री यातायात होने के कारण मौके पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जो यातायात को नियंत्रित कर सके। खरीदारी को बाजार आए अधिकांश लोगों के वाहन सड़कों पर खड़े रहने के कारण भी ऐसे हालात पैदा हुए। सड़कों पर पूजन सामग्री व फल – सब्जियों की अस्थायी दुकान लगा लेने से भी सड़कें संकीर्ण दिखी जिसके कारण भी जाम लगा। जाम के दौरान रोचक बात यह दिखी कि जाम में फंसे वाहनों के खलासी व अन्य लोग ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में दिखे। उनलोगों ने ही काफी मशक्कत के बाद आवागमन को बहाल करवाया।खरना के दिन बाजार में छठ पूजन की सामग्री खरीदने आए लोगों को जाम के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी और स्थानीय पुलिस – प्रशासन की उपस्थिति इस दौरान नहीं दिखी।