जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो- चरकापत्थर मार्ग के बरनार नदी पर जल्द ही बेली पुल के समानांतर नया आरसीसी पुल बनेगा और क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या का स्थाई समाधान मिलेगा,यह बातें गुरुवार को बरनार नदी पर बने बेली पुल व नए आरसीसी पुल निर्माण स्थल का जायजा लेने सोनो पहुंचे सांसद अरुण भारती ने कही। उन्होंने नदी से हो रहे अवैध बालू खनन को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल्द ही अवैध बालू खनन पर रोक लगेगी। वह इसके लिए पहले भी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा से मिल चुके हैं। फिर उनसे मिलकर तमाम चीजों से अवगत कराया जाएगा। इतना ही नहीं पुल के समीप से वैध अवैध बालू खनन पर भी रोक लगेगी। बहुप्रतीक्षित बरनार जलाशय परियोजना पर उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। भाखड़ा नांगल के बाद यह देश की दूसरी बड़ी परियोजना हो सकती है। परियोजना में सबसे बड़ी बाधा जमीन अधिग्रहण को लेकर है। आगामी सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलकर परियोजना को ले सारे
व्यवधान को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वही झाझा-बटिया रेल लाइन परियोजना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि झाझा बटिया रेल परियोजना को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।अगले वर्ष तक के यह रेल लाइन धरातल पर दिखने लगेगी। मौके पर चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मंडल, रविशंकर पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह, भोला लाहाकार, गौतम रविदास, राजेश मंडल, कामदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।n