जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज स्थानीय पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो पिकअप पर लदे 18 मवेशियों को जब्त किया है।साथ ही पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से मवेशियों को खैरा की और से चकाई की और ले जाया जा रहा था। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि उन्हें मवेशियों की
तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर खैरा सोनो मार्ग के सोनो थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी दौरान खैरा की ओर से आ रहे दो पिकअप वाहनों को जांच के लिए रोका गया। दोनों पिकअप पर
18 मवेशी लदा था।पुलिस को देखते ही सभी वाहनों का चालक व मवेशी तस्कर भागने का प्रयास करने लगा,जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।पकड़ाए पशु तस्करों की पहचान निरपुर शेखपुरा के पिंटू यादव व
चितरंजन कुमार,धनामा सिकंदरा के शैलेन्द्र राय,बेरिया मधुबनी के बन्धु यादव व बलिया डोकली के बाबुलाल यादव के रूप में हुई है। अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं बरामद मवेशियों को गौशाला को सौंपा गया है।