जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को प्रखंड के बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। यहां स्थानीय सहित पड़ोसी राज्यों के भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।आलम यह था कि बाबा झुमराज मंदिर के पूरे परिसर में कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं थी। कार्तिक माह के बाद
सोमवार को बाबा झुमराज की पहली पूजा होने के कारण यहां काफी भीड़ थी।दरअसल कार्तिक मास प्रारंभ होने के साथ ही बाबा मंदिर झुमराज मंदिर में मन्नतें पूरी होने पर दी जाने वाली बलि पूजा बंद हो जाती है,लिहाजा सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे।भीड़ अधिक होने के कारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का
माहौल बना रहा।बेतरतीब गाड़ियों के पार्किंग से घंटों जाम की भी स्थिति बनी रही। बता दें कि बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर धार्मिक न्यास परिषद के अधीन संचालित है। पूजा से मंदिर को लाखों की आय होती है लेकिन यहां श्रद्धालुओं
की सुविधाओं का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जाता है। सोमवार को यहां हजारों की भीड़ थी। मंदिर प्रबंधन को पूजा से काफी आय हुई, पर व्यवस्था नदारद थी।न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था थी और न ही शौचालय की।वाहन भी
सड़क पर जहां तहां खड़े थे,जिससे घंटों जाम की स्थिति भी बनी रही।हैरत की बात यह है कि प्रखंड का सर्वाधिक व्यस्त स्थल रहने के बावजूद भी यहां प्रशासनिक उपस्थिति नगण्य थी । सोनो वासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही जाम की समस्या
पिछले तीन-चार वर्षों से सोनो जैसे कस्बे में भी जाम की समस्या सिरदर्द साबित हो रही है। एनएच 333 के किनारे अवस्थित सोनो में आए दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है। सोमवार , बुधवार व शुक्रवार को यहां भीषण जाम लग जाता है । कारण यह है कि उपरोक्त तीनों दिन बटिया स्थित बाबा झुमराज स्थान की पूजा का दिन होता है। बड़ी संख्या में इसी रास्ते से लोग वहां जाया करते हैं।
जाम की समस्या के प्रति प्रशासन भी संवेदनशील नहीं दिखता है। सोनो चौक ,मिडिल स्कूल से लेकर सिनेमा हॉल तक यह समस्या कदम दर कदम दिख जाती है। सोमवार को भी सोनो चौक पर भीषण जाम लगा था। जाम में बड़ी संख्या गाड़ियां फंसी थी।सोमवार सुबह तीन- चार घंटे तक सड़को पर गाड़ियां रेंग रही थी।बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।