जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज प्रखंड के 277 नियोजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं। विभाग के निर्देश पर स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में समारोह आयोजित कर बुधवार को सभी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शीला देवी, सीओ सुमित कुमार आशीष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने दीप प्रज्वलित कर किया। पटना में आयोजित कार्यक्रम के बाद नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रखंड के कुल 277 सक्षमता पास
नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान सीओ ने कहा कि शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया है। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। आज क्वालिटी एजुकेशन बहुत बड़ा चैलेंज है। बच्चों को बेसिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सब की प्राथमिकता है। मौके पर बीपीएम राजीव रंजन, बीआरपी सुधीर कुमार, कैलाश प्रसाद, योगेंद्र शर्मा, डाटा आपरेटर अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार आर्य, धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।
You must log in to post a comment.