सिंगरा स्थान में छठ पूजा समिति के संरक्षक बने ओम प्रकाश सिंह,

गया में आज श्री श्री छठ पूजा समिति सिंगरा स्थान सरोवर कि बैठक आयोजित कि गई है। इस बैठक में छठ घाट को कि व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गयें है। समिति के संरक्षण मंडल के प्रमुख सह वार्ड पार्षद 33 ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी चार सालों से पूजा का भव्य आयोजन कर रहे है छठ व्रतियों को कोई तकलीफ ना हो उसको लेकर हम सभी समिति के सदस्य एक माह से कार्य कर रहें हैं। हम सभी छठ व्रतियों को गया शहर के सबसे अच्छे छठ कैसे दे इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है सड़क से लेकर घाट तक पूरी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतू टिम बनाई जा रही है । इसी क्रम में आज पूरानी कमिटी को भंग कर 2021 पूजा समिति का गठन किया गया है। इसमें संरक्षण मंडल- ओम प्रकाश सिंह, गिरानी पासवान, सकल देव पासवान, अध्यक्ष- रामदेव पासवान, कार्य अध्यक्ष- उमाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष- दिपक चड्डा,उज्जवल भारद्वाज, उत्तम पासवान,जुगश रजत, महामंत्री- सूरज सिंह, मंत्री- श्रवण कुमार,कुन्दन सिंह,गुड्ड सिंह, सह-मंत्री- छोटु यादव, सुमन सिंह, कोषाध्यक्ष- लाल बाबू, पिंकु सिंह, राधा स्वामी, पार्किंग व्यवस्थापक- अशोक प्रसाद, मिडिया प्रभारी- बिकू कुमार एवं लाईट व्यवस्थापक- सोनु कुमार को बनाया गया है। वही वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कमिटि का और विस्तार किया जायेगा क्योकि हर साल लोगो कि संख्या इस घाट पर दिन प्रतिदिन बढ रही है,जिसे देख कर व्यवस्थापक कि व्यवस्था को बढाया जा रहा है। इस बैठक में रूपेश कुमार, ब्रजेश कुमार,अनुप सिंह,बमबम पासवान,राम जी कुमार,संतोष कुमार,परवेस कुमार, जय शंकर सिंह,शंकर कुमार,धनी यादव,पवन सिंह,ललन सिंह,जुगेश रजक,मृत्युंजय सिंह,धर्मेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related posts