गया में नगर प्रखण्ड में आज नामंकन कि प्रकिया की शुरुआत होगयी है इस संबंध में सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलंवत कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज कुल नामंकन 167 हुए हैं जिसमें 93 महिला और 74 पुरुष ने नामंकन किया है इस पंचायत चुनाव के नगर प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्य के लिए नौ महिला एवं दो पुरुष ने नामंकन किया, मुखिया के लिए नामंकन करने वालो में नौ महिला, नौ पुरुष ने किया है इसी तरह सरपंच के लिए चार महिला एवं ग्यारह पुरुष ने नामंकन किया है और पंच के लिए ग्यारह महिला आठ पुरुष ने नामंकन किया है वार्ड मेम्बर के लिए छाठ महिला एवं चवालीस पुरुष आज प्रथम दिन नामंकन किया है आगे बीडीओ ने बताया कि हर पल प्रत्याशियों को सहयोग किया गया है इसमें पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग किया है
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल