राय बिंदेश्वरी घाट की साफ, सफाई, लाइटिंग, एवम् सभी सुविधाओं की तैयारी में एकजुट होकर काम कर रहे हैं लोग


गया शहर के रीभर साइड रोड, किरानी घाट पेट्रोल पंप के बगल में स्थित राय बिंदेश्वरी घाट की साफ सफाई, लाइटिंग एवम् सभी सुविधाओं की तैयारी हेतु राय बिंदेश्वरी घाट छठ पूजा समिति के सदस्य गण, गया नगर निगम के सफाई कर्मचारी, स्थानीय लोग एकजुट होकर काम कर रहे है। राय बिंदेश्वरी घाट छठ पूजा समिति के संयोजक बैजू प्रसाद, प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद मो सईद, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि कुमार सिंह, मो शिब्बु, रवि कुमार, बिक्की चौरसिया, मो नाजिर, मो रिजवान, मुरारी प्रसाद, मो अब्दुल अहद, मो अब्दुल हई, सहित गया नगर निगम के दर्जनों सफाईकर्मी शामिल होकर काम कर रहे है। पूजा समिति की ओर से छठव्रतियों, श्रद्धालुओं, आमजनों के लिए शुद्ध पेयजल, चाय, माक्स आदि की व्यवस्था किया गया है। पूजा समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से समुचित सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था ठीक रखने, तथा गया नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी किए है।

Related posts