गया में आज गया सर्किट हाउस में याचिका समिति के सभापति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने बुडको के परियोजना प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता के साथ गया शहर में चल रहे जलापूर्ति के समीक्षात्मक बैठक में परियोजना प्रबंधक के द्वारा बतलाया गया कि 80% कार्य हो चुका है शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में डॉ कुमार के द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुझे इस कार्य का साप्ताहिकी रिपोर्ट उपलब्ध कराए एवं छुटे हुये जलापूर्ति पाइप लाइनों को बिछाने में कई मोहल्ला शेष बाकी है उसे अविलंब सर्वे कराकर पाइप बिछाने का कार्य आरंभ करें जिससे बंचित लोग इसका लाभ ले सके। आज के समीक्षात्मक बैठक में जलापूर्ति कार्य मे लगे प्रोजेक्ट मैनेजर एस के सिंह, चन्ति बाबू,ऐ जी एम किशोर कुमार, अभियंता अशोक कुमार सिंह,आदित्य सोनी सहित कार्य मे लगे अधिकारी उपस्थित थे।
सोनो (जमुई):-बाइक के साथ 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने एक को पकड़ा
सोनो (जमुई):-बाइक के साथ 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद बाइक से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने एक को पकड़ा