केंद्रीय टीम द्वारा सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा



जमुई से सरोज कुमार कई रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय स्वास्थ्य टीम आज सोनो स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य जगहों पर जांच के लिए पहुंची बताते चलें कि स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने आठ सदस्यी स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम मंगलवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो पहुंची। टीम लीडर एडिशनल डीडीजी डॉ वीणा साहनी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम के सदस्यों डॉ आजेन्य,डॉ अन्नपूर्णा कौल, डॉ ज्योति राय, डॉ गुरसिमरन कौर के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय पटना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एके शाही,अविनाश पांडेय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक मनोज साफी, कार्यक्रम लेखा प्रबंधक निवेदिता, सहायक लेखा प्लानिंग पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ रेड्डी ने अस्पताल के प्रसव कक्ष, ओपीडी, रोगी वार्ड, दवा स्टोर युवा क्लिनिक, एंबुलेंस व वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शशि भूषण चौधरी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का से स्वास्थ सुविधाओं के बारे में गहन पूछताछ की। केंद्रीय टीम के सदस्यों द्वारा अस्पताल के विभिन्न अभिलेखों की भी गहनता से जांच की गई। इसके पूर्व केंद्रीय टीम स्वास्थ्य उपकेंद्र बटिया का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम प्रखंड के इंटवा गांव जाकर लोगों से स्वास्थ विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। समाचार प्रेषण तक स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो का निरीक्षण किया जा रहा था।

Related posts