जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के बीएलओ के द्वारा 30 नवंबर तक डोर टू डोर जाकर सभी मतदाता बंधुओं का मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे बताते चलें कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के तहत मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना है, उसमें व्याप्त त्रुटियों को हटाया जाना है। जिन लोगों का नाम छूटा हुआ, उनका नाम जोड़ा जाना है। साथ ही मृत्यु, स्थानांतरण या शादी के कारण जो लोग अन्यत्र चले गए उनका नाम हटाना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 30 नवंबर तक प्रखंड में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इस दौरान बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करेंगे। विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं का विशेष रूप से पंजीकरण भी किया जाना है। प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी 154 बीएलओ घर-घर दस्तक दे रहे हैं।वही पदाधिकारियों द्वारा भी बीएलओ को कार्यो की क्रॉस चेकिंग हो रही है। मंगलवार को भी प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी रहा। बीडीओ ममता प्रिया, सीओ राजेश कुमार ने मतदान केंद्रों पर घूम घूम कर जारी पुनरीक्षण कार्य का बारीकी से जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, लिंगानुपात में हुई गड़बड़ी को दूर करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।अहर्ता तिथि 1|1| 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं से अपील करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि प्रपत्र-6 में आवेदन देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें। इसके लिए वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार दावे आपत्तियों का निराकरण 20 दिसंबर तक होगा। वही निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतों, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार सक्सेना, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुधीर मांझी, आवास पर्यवेक्षक आनंद गौतम आदि मौजूद थे।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल