* अपने जन्मदिन के अवसर पर इलरा महादलित टोले के बच्चों के लिए किया स्कूल का उद्घाटन महादलित बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन81 जरूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण*
धीरज गुप्ता
बोधगया में ज्ञानभूमि बोधगया में रहकर असहाय बच्चों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी गुरुवार को अपना 81वां जन्मदिन मनाएंगी। इस अवसर पर उन्होंने बुधवार को बोधगया प्रखंड के इलरा गांव स्थित महादलित टोले में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए अपनी संस्था मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एक नॉन फॉर्मल स्कूल का उद्घाटन किया। विद्यालय का उद्घाटन डॉ. जेने पेरे, बोधगया की जिला पार्षद ज्योति कुमारी पासवान, समाजसेवी मुन्ना पासवान सहित अन्य लोगों ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने 81वें जन्मदिन को महादलित बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ मनाकर वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के दौरान होने वाली परेशानियों को देखते हुए उन्होंने इस स्थान पर विद्यालय के संचालन का निर्णय लिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद ज्योति पासवान ने कहा कि इलरा महादलित टोले के विकास के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगी। इस दौरान फ्रांसीसी समाजसेविका मम्मी जी सहित अन्य अतिथियों ने केक काटकर उनका 81वां जन्मदिन मनाया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना पासवान ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं अच्छे से पढ़ाई करने वाले बच्चों के आगे की पढ़ाई की व्यवस्था बोधगया के बगहा में संचालित मम्मी जी फ्री बोर्डिंग स्कूल में की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मम्मी जी सहित अन्य अतिथियों ने क्षेत्र के 81 जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया है।

