गया महिलाओं और पुरुष के अत्याचार को पुर जोर से उठाने वाली महिला विकास मंच अपनी सातवें साल में पुरे भारत में महिलाओं के घर बसाने का काम करते आ रही है किसी भेद भाव से,किसी छोट – निचा,बिना स्वार्थ के घर बसाने की काम करते अपने सातवें साल की अपनी महिला विकास मंच की वार्षिक मिट उत्तर प्रदेश के भगवान शिव नगरी,माँ गंगा के धरती वाराणसी में आगमी दिसम्बर में करने जा रही है इस मिट में समाज में उतकृष्ट कार्य करने वाले पुरुष,महिला को मुख्य अतिथि के द्वारा भारत के महिला विकास मंच की टीम के सामने सम्मानित किया जाऐगा,जिसमें गया और बौधगया,टेकारी से बहुत महिला,पुरुष इस मिट में जाऐगे,अगर किसी महिला और पुरुष अपने समाज और अपने शहर में,पत्रकार मे भी उत्कृष्ट कार्य किए हैं और सम्मानित करने के लिए वाराणसी चले यह कहना है महिला विकास मंच के बोधगया,गया,संयोजक ने,महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षिका विणा माण्वी ने कहा कि इसमें महिला के लिए हमेशा तैयार रहती है 365 दिन भुख,अन्य त्याग करके किसी दुख महिला पुरुष को आसु एवं घर बसाने का काम करते आ रही है समाजीक काम करते आ रही,करोना काल हो या बाढ काल हो हमेशा महिला विकास मंच की टीम पुरी तत्परता से मदद करने में लगी रहती है आप सभी इसमें सहाभीगता होना चाहते हैं तो समपर्क कर सकते हैं मुझसे या गया संयोजक से!
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान