जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई /सोनो पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद द्वारा शनिवार को प्रखंड के सोनो, लखनकियारी व बेलम्बा पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सोनो पंचायत में मुखिया रेखा देवी के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां पूर्व विधान पार्षद ने पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए वह प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने आशीर्वाद दिया है उस पर सभी खड़े उतरने का प्रयास करें, तभी ग्राम स्वराज का सपना साकार होगा। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र राय, भास्कर सिंह, रंजीत यादव सहित नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।