गया काशी विश्वनाथ के प्रागंण में महिला विकास मंच के सातवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे रणधीर कुमार केशरी बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया!वही मेरी पत्नी नुतन केशरी महिला विकास मंच में गया का प्रभार दिया गया,मैं और मेरी पत्नी दोनों के तरफ से महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षिका बढी दिदी विणा मानवी दिदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणीमा कुमारी दिदी,,प्रदेश अध्यक्ष इदरा गुप्ता दिदी,तमाम राष्ट्रीय एव प्रदेश कमेटी के सभी महिला विकास मंच के लोगों का आभार प्रकट करता हु,लगातार सात वर्ष से महिला हिंसा,महिलाओं एवं पुरुष हिंसा के खिलाफ सात वर्षों से काम कर रही संगठन ने जो दायित्व हमे और हमारी पत्नी को दिया है उस विश्वास पर खरे उतरगे!
मिडिया बंधुओं के द्वारा में इस बात को बताना चाहता हूँ घरेलू हिंसा कोई भी समस्या हमारे गया जिला में आता है तो महिला विकास मंच के प्रतिनिधि के रुप में कार्य करुगा और समस्या को पुर्णता समस्या के समाधान करुगा महिला और पुरुष पर हो अत्याचार पर एक आवाज एक आवाज
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल