गया के परैया प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत में साहपुर ग्राम में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू की बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता बिरजू चंद्रवंशी ने किया है। इसे सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 जनवरी को गया आ रहें हैं। समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत सभा को सम्बोधित करेंगे। कुमार ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सभा में शामिल अवश्य हो। समाज सुधार सभा में कल्याणकारी योजनाएं पर मुख्यमंत्री प्रकाश डालेंगे। कुमार ने परैया प्रखंड के मुख्यमंत्री उधमी योजना में चयनित अभ्यर्थियों को भी आंमत्रित किया गया है। इस बैठक को सम्बोधित करने वाले में गनौरी प्रसाद,बबन चंद्रवंशी, सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र प्रसाद, प्यारी देवी,भरत चंद्रवंशी, बमबम चंद्रवंशी,भरत शर्मा व अन्य है।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल