नवादा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत देश में बने वैक्सीन कवच के रूप में कार्य कर रही है।यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। देशभर में भाजपा सासंद अगामी 10 जुलाई 2021 तक टीकाकरण के प्रोत्साहन के लिए लोगों को जागरूक कर रहें है और लोगों को प्रेरित कर रहें है। लोगो के मन में तरह तरह की भ्रांतियों व अफवाह निरंतर विपक्ष की ओर से वैक्सीन के प्रति फैलाई जा रही है और लोगों में भ्रम पैदा कर रहें है,लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।यहां का निर्मित वैक्सीन में किसी प्रकार का साइड इफेेक्ट नहीं है आपलोग बेहिचक सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीन लेकर अपने आपको सुरक्षित हो जायें।आप सुरक्षित है तभी परिवार व राष्ट्र सुरक्षित रह पायेगा। गोत्ररायन गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय में आयोजित कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान में भाजपा राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने कही है इस कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया है।राज्यसभा सांसद ठाकुर ने कहा पीएम मोदी ने कोरोना काल में गरीब जनता के बीच अनाज की व्यवस्था किया,ताकि लोग भूखे नहीं मरे।आज प्रधानमंत्री भारत के गरीब जनता के लिए मुफ्त टीकाकरण में लगे हुए है,ताकि लोगों को कोरोना वायरस से लोगों को बचाव हो सकें।सांसद ने कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा था कि वैक्सीन का निर्माण में बाछा का सिरम है।विपक्षी लोग ओछी राजनीतक कर रहें है।वह भी कोरोनाकाल में कर कर रहें है। कहा गया आधारहीन व पढ़े लिखे लोग भी अफवाह फैला रहें है।इसलिए आपसब लोग अफवाह से बचें।भारत में कोरोना से बचाव के लिए देश के वैज्ञानिकों ने स्वनिर्मित वैक्सीन को बनाया है।जो गर्व की बात है। पोलियो की टीका के लिए 25 वर्ष बनाने मे लग गया।वही हेपटाइटिस बी का टीका 20 वर्ष के बाद आया है।जबकि पीएम मोदी के अगुवाई मे कोरोना से बचाव के लिए भारत ने स्वयं बहुत जल्द ही वैक्सीन का निर्माण कर दिया है।उन्होंने कहा 1 करोड़ से अधिक लोगों को टीकाकरण हो गया हैऔर वह भी स्वयंनिर्मित वैक्सीन। सांसद ठाकुर ने कहा 12 वर्ष से अधिक आयुवाले को अगले माह से टीकाकरण होगा। भारत विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण है।सम्पूर्ण हिन्दुस्तान स्वस्थ्य देश बन जायेगा। इस बीच ग्रामीण सोहन प्रसाद ने सांसद से एक सवाल किया कि गर्भवती महिला को वैक्सीन लेने पर क्या कोई प्रतिकूल असर पड़ सकता है।तो सांसद ठाकुर ने कहा उन्हे वैक्सीन लेने किसी प्रकारका दिक्कत नहीं होगा। इसके पूर्व सांसद वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंचे और टीकाकरण में लगे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी से मिलकर टीकारकरण के बारें में विस्तृत जानकारी लिया गया है। इस मौके पर डा0 विमलेन्द्र कुमार,डा0 इन्द्रदेव प्रसाद,डा0 नीरज भारती,एएनएूम रिंकी कुमारी,गिरजा कुमारी ने बताया वैक्सीन का 15 भाइल उपलब्ध कराया गया है,लोगों में जागरूकता बनी है।ग्रामीण लोग सेंटर पर पहुंच रहें है। आधार से जोड़कर वैक्सीन देने का काम चल रह है। सासंद ने जायजा लेने के बाद कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हो,इस गांव में 6 जुलाई को भी टीकाकरण होगा,आपसभी समायानुकूल सेंटर पर पहुचे और लेागोें को टीका लगायें है। आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में पहुंचकर घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और उन्हें टीकाकरण में अपनी सहभागिता को दिखायें। टीकाकरण में महिलाएं ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया गया है। जिसमें संजना राज,रिंकू देवी,शोभा देवी,सुधा देवी,जयराम प्रसाद समेत अन्य लोगों ने टीकाकरण कराया गया है। इस मौके पर सेविका कुमारी पूजा,सेविका इन्दू कुमारी,आशा कार्यकर्ता रेखा कुमारी,पुष्पारानी शर्मा,जीविका दीदी रिंकी सिन्हा,गीता देवी,विधालय प्रधान शिक्षक नीरज कुमार,किरण कुमारी,मीणा कुमारी,गोपाल प्रसाद,रीना कुमारी,पूनम कुमारी,विकास मित्र मनोज मांझी समेत अन्य मौजूद रहें। इसके बाद सासंद ठाकुर ने बरियो गांव में सरयु प्रसाद के आवास पर पहुंचे,और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर ढांढस को बंधाया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,गोविन्दपुर जिला संयोजक अनिल मेहता,प्रमोद कुमार ,चुन्नू विश्वास विशु,विजय पांडेय,जितेन्द्र पासवान,कौवाकेाल मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार,रोह अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार,चंद्रशेखर आजाद प्रसाद,संजय कुमार कुशवाहा,जयराम प्रसाद,प्रो0 महेश प्रसाद,मदन प्रसाद,आलोक कुमार,उदय कुमार,पन्नालाल,नरेश वर्मा ,प्रभजन्न कुमार,राजकुमार पांडेय,मनोज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल