गया के चंदेश्वर प्रसाद, सांसद, जहानाबाद का दिनांक 04.07.2021 से 09.07.2021 का केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति के सदस्य के रूप में लेह, श्रीनगर एवं दिल्ली का भ्रमण कार्यक्रम है इसमें
रविवार 4.7.21– दिल्ली एयरपोर्ट से 6.45 को विमान संख्या AI 445 से लेह के लिए प्रस्थान एवं 8.15 में लेह एयरपोर्ट पर आगमन है और लेह में रात्रि विश्राम,सोमवार 5.7.21– केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान, ड्रंक पद्मा स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी वालिका विद्यालय का भ्रमण और अनुकरणीय स्कूलों को विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम, शिक्षा शास्त्र एवं बुनियादी ढांचे में नवाचार। लेह में रात्रि विश्राम इसके अगले दिन मंगलवार 6.7.21– लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन के साथ बातचीत, लद्दाख के छात्रों के शैक्षिक और सांस्कृतिक आंदोलन केन्द्रों का भ्रमण और अनुकरणीय स्कूलों को विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम, शिक्षा शास्त्र एवं बुनियादी ढांचे में नवाचार। लेह में रात्रि विश्राम फिर
बुधवार 7.7.21– लेह एयरपोर्ट से 8.55 में श्रीनगर के लिए प्रस्थान एवं 9.40 में श्रीनगर आगमन। होटल में विश्राम। एनआईटी श्रीनगर का दौरा। जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन, एआईसीटीई एवं यूजीसी के साथ मीटिंग। श्रीनगर में रात्रि विश्राम।
गुरुवार 8.7.21– पीएनबी बैंककर्मियों से मीटिंग एवं बक्शी स्टेडियम का दौरा। श्रीनगर में रात्रि विश्राम।
शुक्रवार 9.7.21– श्रीनगर से विमान से दिल्ली आगमन,जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने सांसद चंद्रवंशी के दौरे के अनुभव की लाभ संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर