जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार निवासी एक युवक को सोनो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।बताते चले कि मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। विवाहिता सोनो निवासी मनीष कुमार वर्णवाल की पत्नी बिना देवी है। बिना ने पति मनीष, ससुर भरत भूषण मोदी, सास मालती देवी, देवर कुंदन कुमार व प्रीति देवी को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है। दिए आवेदन में बिना ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हिंदू रीति रिवाज के साथ मनीष से हुई थी। शादी में उसके पिता सेवा निवासी शंकरलाल वर्णवाल ने दो लाख रुपया खर्च किया व सोने की चेन, अंगूठी, वासन बर्तन आदि उपहार में दिया। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति मनीष के साथ ही उक्त सभी आरोपित दहेज में मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग करने लगे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बिना ने बताया कि गर्भावस्था के समय भी उक्त सभी आरोपित उसके साथ मारपीट करते थे। इसके बाद वह अपने पिता के साथ अपने मायके चली गई, जहां उसे एक लड़का हुआ। कुछ दिनों के बाद मनीष उसके मायके वालों से माफी मांग कर उसे अपने साथ फिर सोनो ले आया। बीते 3 जनवरी को फिर से मोटरसाइकिल व एक लाख की मांग करते हुए उक्त आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। मनीष ने जान मारने की नियत से उस पर डब्बू से हमला किया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। फिर सभी ने लात घूंसे से बेरहमी से उसके साथ मारपीट की।
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,