जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के विभिन्न प्रखंडों में गरीबों और निस्सहाय ग्रामीणों के उत्थान के लिए हमेशा संकल्पित रहने वाले हैं 215 बटालियन सीआरपीएफ का एक सराहनीय कदम चलाया जा रहा है बताते चलें कि
झाझा स्थित सोमवार को बिहार झारखंड राज्य के सीमावर्ती जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र एवं सी /215 बटालियन के परिचालन क्षेत्र के अति सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे आदमी के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उनके आवश्यकताओं को ध्यान में रख पूरा करने के लिए झाझा के झुरपनिया गांव में कैंप लगाकर उसके आसपास हरदिया , दुदरबा , टेलपत्थर गायबथान, मयूरनचा , कर्मा , नरगंजो आदि गांव के लगभग 385 गरीब असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा उन लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख उन्हें पूरा करने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्त्री पुरुष एवं नौजवानों के बीच खेलकूद का सामान कंबल सारी रेडियो सोलर लाइट सिंटेक्स पानी टंकी खाना बनाने का बर्तन से मिठाइयां एवं छोटे बच्चों के लिए चॉकलेट का वितरण किया गया।साथ ही भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा मिशन इंद्रधनुष तथा कोविड-19 टीकाकरण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पटना से आए कलाकारों सुदर्शन झा द्वारा आयोजन किया गया जिसमें जादू,गीत एवं नाटक के माध्यम से भारत सरकार/ बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी मुहीम एक भारत श्रेष्ठ भारत आजादी का अमृत महोत्सव मिशन इंद्रधनुष तथा कोविड-19 पर टीकाकरण एवं समाज के बीच व्याप्त अंधविश्वास को समाप्त करने के प्रति आम आदमी को जागरूक किया गया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दोनों प्रतियोगिता में विजय घोषित होने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया।इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर रेफरल अस्पताल झाझा के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को चिकित्सा संबंधी सहायता दवाई का वितरण तथा उनका इलाज भी किया गया।सभी ग्रामीणों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रत्येक आदमी को कॉविड वैक्सीन अनिवार्य रूप से लेने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 215 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने सीआरपीएफ के कार्यों की महत्व व उनके द्वारा किए जाने वाले जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दिए। तथा वहां पर उपस्थित गरीब लाचार आदिवासी को संबोधित करते हुए बताएं कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इलाके में रह रहे गरीब असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने तथा उनके दिल में पुलिस सुरक्षा बलों के प्रति सौहार्द तथा भाईचारा की भावना जागृत करना है।अपने संबोधन में कमांडेंट महोदय ने समाज को भयमुक्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि सभी लाभप्रद योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके ताकि क्षेत्र समग्र बने जिससे चिर सुख शांति स्थापित हो।कार्यक्रम के मौके पर जोगेंद्र सिंह मौर्य,कमांडेंट 215 बटालियन, मनोज कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, संदीप उप कमांडेंट, सहायक कमांडेंट एलo बेलडमो, डॉ अजय कुमार सिंह रेफरल अस्पताल झाझा, एवं अतुल आनंद मुखिया बालाकोला पंचायत महादेव यादव सरपंच बालाकोला नीतू टू डू वार्ड सदस्य बड़ा कोला के साथ-साथ ग्रामीण मौजूद थे।