Sona-Chandi Ke Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की तुलना में आज यानी 02 फरवरी, 2023 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है.
Sona-Chandi Ke Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की तुलना में आज यानी 02 फरवरी, 2023 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 02 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58689 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 71250 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57910 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 58689 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.
*बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, जानिए पूरी लिस्ट*
Gold-Silver Price (File Photo)
सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज कितना हुआ महंगा गोल्ड
*Gold-Silver Rates Today* (Representational Image)
बजट से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट
Gold-Silver (Representational Image)
सोने के भाव में उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी.
अचानक कम हो गईं सोने की कीमतें, इस हफ्ते कुछ ऐसा रहा गोल्ड का भाव
शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 57910 58689 779 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 57678 58454 776 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 53046 53759 713 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 43433 44017 584 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 33877 34333 456 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 69445 71250 1,805 रुपये महंगी
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 58454 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 53759 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44017 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 34333 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71250 रुपये की हो गई है. मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
Gold-Silver Rates Today
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे बिहार को छोड़ दिया पीछे झारखंड के लोग,
म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे बिहार को छोड़ दिया पीछे झारखंड के लोग,