Posted by Dilip Pandey
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही अपनी नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज भारतीय बाजार में 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी। इसके साथ ही कंपनी अपना Enco Air 3 Pro TWS ईयरफोन भी पेश करेगी। हालाँकि, लॉन्च से पहले कंपनी ने कुछ स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा कर दिया है। वहीं इसकी कीमत समेत अन्य जानकारियां भी लीक्स के जरिए साझा की गई हैं। आइए जानते हैं ओप्पो रेनो 8 सीरीज के बारे में।
भारत में ओप्पो रेनो 10 सीरीज की कीमत (लीक) ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ भारत में 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी। सीरीज में रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ (रेनो 10 प्लस) शामिल होंगे। लीक की मानें तो ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ओप्पो रेनो 10 सीरीज की कीमत का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, रेनो 10 की कीमत 38,999 रुपये, रेनो 10 प्रो की कीमत 44,999 रुपये और रेनो 10 प्रो प्लस की कीमत 59,999 रुपये है।
ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन ओप्पो रेनो 10 सीरीज़ में पंच-होल कटआउट के साथ 3डी कर्व्ड स्क्रीन होगी। इसमें पीछे की तरफ बुलेट के आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन एक वेबसाइट पर सूचीबद्ध है जिसमें कहा गया है कि रेनो 10 प्रो 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगा, जबकि ओप्पो रेनो 10 8GB + 256GB विकल्प में उपलब्ध होगा।
म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे बिहार को छोड़ दिया पीछे झारखंड के लोग,
म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे बिहार को छोड़ दिया पीछे झारखंड के लोग,