वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई GST काउंसिल बैठक में टेक्सटाइल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस ले लिया गया है। हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर बिक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी।बिक्रम सिंह ने कहा, ‘GST काउंसिल ने टेक्सटाइल पर GST रेट में बढ़ोतरी (5% से 12%) करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। काउंसिल फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी।’ जीएसटी मीटिंग में हुए फैसलों को लेकर दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।पिछली बैठक में सरकार ने टैक्स को बढ़ाने का फैसला लिया गया था। एक जनवरी से इसे लागू किया जाना था। पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री से टेक्सटाइल में प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने का आग्रह किया था। इसके अलावा तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने भी इसका विरोध किया था।
म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे बिहार को छोड़ दिया पीछे झारखंड के लोग,
म्यूचुअल फंड में धकाधक पैसा जमा कर रहे बिहार को छोड़ दिया पीछे झारखंड के लोग,