गदोखर – कंचनपुर एवं आसन ग्रामों में जल पूर्ति योजना का शिलान्यास के कई माह बीत जाने के पश्चात योजना उद्घाटन स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने कहा की जिस प्रकार से इस योजना का लाभ गदोखर, बलियंद ,कदमाखुर्द, कंचनपुर इत्यादि उक्त पेयजल योजना के द्वारा दिया जाना है उसी प्रकार से इस पाइपलाइन के द्वारा निकटतम पंचायत जैसे पैलावल, रोमी ,खुटरा, पबरा इत्यादि संबंधित ग्राम पंचायत को इसका लाभ दिया जाना चाहिए क्योंकि छड़वा के निर्माण में उक्त ग्राम पंचायतों का भी बड़ा योगदान रहा है और लगभग प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में अधिक आबादी होने के कारण पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है जिससे इस क्षेत्र की ग्रामीण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साजिद अली ने मांग करते हुए कहा है कि इस योजना के निर्माण कार्य किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित पदाधिकारियों से एवं मंत्री महोदय से मिलकर शीघ्र एवं समय अवधि के अंदर कार्य कराने का मांग किया जाएगा ताकि गर्मी के मौसम के पूर्व योजना को पूरी की जा सके और शीघ्र ही योजना का लाभ संबंधित ग्रामीणों को सही समय पर मिल पाए!
ज्ञात हो कि इस योजना के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ साजिद अली लगातार प्रयासरत थे अंततः 23 सितंबर को पंचायत गदोखर एवं कंचनपुर अंतर्गत सभी गांव में पाइप लाइन के द्वारा ग्रामीणों ग्रामीणों तक पानी पहुंचाने के लिए इस योजना का शिलान्यास किया गया था
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,