बोधगया थाना क्षेत्र के गया डोभी मुख्य मार्ग मस्तपुरा गांव के समीप से बोधगया पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बाजार रेट आकि जा रही है।
जिसकी जानकारी बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद ने दी उन्होंने के कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से डोभी के रास्ते अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर दो लोग बाइक से आ रहे हैं। तस्कर बोधगया के रास्ते गया शहर में जाने वाले हैं।
बोधगया पुलिस को इसकी सूचना6 मिलने के साथ ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई।
उसके बाद पुलिस की एक टीम गठित कर गया-डोभी मुख्य सड़क के मस्तपुरा गांव के पास घेराबंदी कर उनका इंतजार किया जा रहा था। पुलिस को चिन्हित बाइक नजर आई टीम के जवानों ने बाइक पर सवार तीनों युवक को रोका लेकिन वो भागने की कोशिश करने लगे फिर भी पहले से ही मुस्तैद जवानों ने तीनों को धर दबोचा।
जब बाइक की डिक्की की जांच की गई तो उसमें दो किलो हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए।
तस्कर के पास से लगभग दो किलो ब्रॉउन सुअर बरामद की गई है।जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये से ऊपर आकि जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब्त हेरोइन की खेप को गया में किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा किसी और को देना था।
अब गिरफ्तार तस्करों से इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है कि उनके गैंग में और कौन कौन लोग शामिल हैं। ताकि इस पूरे रैकेट को पकड़ा जा सके।
गिरफ्तार तस्करों में डोभी थाना के कोसमा गांव निवासी रामचरित्र चौधरी का बेटा विजय कुमार, मोहनपुर थाना के चन्हुआ गांव का पून चौधरी का बेटा रविन्द्र कुमार व मगध मेडिकल थाना के केन्दुई निवासी जतन चौधरी का बेटा धर्मेंद्र कुमार है।
ज्ञात हो को कुछ ही दिन पहले बोधगया पुलिस अफीम के साथ दो तरस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया गया था।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र