गया। 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच के गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशानुसार एवं सूचना पर बांके बाजार के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर दो तल्ला पहाड़ी जो कि नौलक्खा डैम के करीब है जिसमें सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संयुक्त दल के द्वारा जमीन के अंदर पत्थरों के बीच प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे गए 1787 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिनमें 9mm के 1069 राउंड, 147 के 665 राउंड, 315 बोर 8mm के 53 राउंड की बरामदगी की गई है। इस संयुक्त दल में सशस्त्र सीमा बल की कंपनी बीबीपेसरा की टीम सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार एवं सीआरपीएफ सोनदाहा कैंप की टीम सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार के नेतृत्व में शामिल थी। बता दें कि इस वर्ष लगातार नक्सलियों की कमर टूट रही है। सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की गिरफ्तारी हथियार एवं कारतूसों की लगातार बरामदगी से नक्सलियों का मनोबल गिर रहा है।
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र
सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र