गया में मुर्गिया बीघा निवासी धनश्याम यादव और उनके परिवार बालों को जमीनी विवाद को लेकर पीड़ित परिवार वालों के उपर गांव के ही दवंग अनुज यदव पिता बिरेंद्र यादव ने पिस्टल के वट से हमला किया गया जिससे धनश्याम यादव के सर के उपर गहरी चोट लगा साथ ही साथ शिव नंदन यादव पिता काली यादव मनोज यादव पिता बिरेंद्र यादव के साथ मुन्ना यादव पिता सुरेंद्र यादव ने लोहे की पंप से चोट पहुंचाया वही राजेश कुमार पिता सियाराम यादव के साथ अन्य लोग मिलकर पीड़ित के घर के उपर का सारा खपडा को तहस नहस कर दिया गया जब इसकी सूचना तथा fir दर्ज करने गया तो थाना के अधिकारियों के द्वारा हमारी बातो को सुनने से इंकार कर दिया गया तथा पीड़ित ने बताया की हमारे उपर जानलेवा हमला किया गया लेकिन प्रशासन इस घटना की जानकारी अभी तक ले पायी और उल्टा हमलावर के द्वारा कैश दर्ज कर लिया गया है पीड़ित ने आवेदन देकर अबगत कराना चाहा लेकिन अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया किया झगडा का मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है जिस जमीन का खाता नंबर 30 प्लॉट नंबर 270 इस जमीन का एराजी 10 डिसमिल है जो की आम गैरमरूजुआ है जिसमे सियाराम यादव एव्ं अर्जुन यादव पिता नन्कु यादव ने कब्जा कर रखा है तीनो को प्रतिलिपि के आदेशानुशार् मुक्त कर दिया गया जबकि दोनो अंचलाधिकारी एव्ं थाना प्रभारी के मेल मे सियाराम यादव एव्ं अर्जुन यादव को कब्जा मुक्त नही कराया गया पीड़ित ने गुहार लगाया की जमीनी विवाद को जांच कराया जाए
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे
अपराधियों ने बाइक सवार सेल्समैन से 40000 रुपये व मोबाइल लूट कर लोगो का आता देख बाइक छोड़ पैदल भागे