बरकट्ठा:-सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत लोगो ने किया सड़क जाम



हजारीबाग/ बरकट्ठा मेन रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज लोगों के लिए मौत का पैगाम लेकर आया है। ओवर ब्रीज निर्माण के कारण निरंतर इस रोड पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। लगभग 2 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन ओवर ब्रीज के कारण साइड की सड़कों की चौड़ाई बहुत ही कम रह गई है, उस पर सड़क के किनारे बने गड्ढे हादसे होने में मददगार साबित हो रहे हैं। बीते शाम बरकट्ठा ब्लॉक गेट के समीप सड़क दुर्घटना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई ।मृतक अयूब अंसारी, 35 वर्ष, पिता कल्लू मियां, ग्राम तरबेचवा,झुरझुरी के रूप में शिनाख्त की गई ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 एभी4138 पर जीटी रोड के किनारे खड़ा था ।तभी बरही की तरफ से आने वाली ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लिया और उसे लेकर लगभग 50 फीट तक घसीटते हुए ले गई ।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शव के साथ जीटी रोड को 4 घंटे तक जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, मुखिया बसंत साव, भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद घटना स्थल पर उपस्थित थे ।इन्होंने मृतक के परिवार को ₹10लाख तत्काल एवं एक सरकारी नौकरी देने की मांग की।

विदित हो कि पूर्व में भी ओवर ब्रिज निर्माण करा रही कंपनी राज केसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर निर्माण के मानक तय न करने का गंभीर आरोप लगाया जा चुका है किंतु कंपनी द्वारा लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं ले रही। जिसका परिणाम समय-समय पर स्थानीय को देखना व भुगतना पड़ रहा है । बरकट्ठा पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

Related posts