जमुई:लाँकडाउन के बाद सोनो थाना में लगी पहली जनता दरबार





जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पडने वाले सोनो थाना मे आज फिर से जनता दरबार लगाया गया।बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते हुए लाँकडाउन के कारण प्रशासन द्वारा जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया था ।परंतु अब इसे फिर से आज से ही शुरू किया गया है । अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे और सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के संयुक्त देख रेख मे शुरू किया गया जनता दरबार । इसमें बहुत से जमीनी विवाद के मामले आए हैं जो अंचलाधिकारी के द्वारा जांच कर उसे उचित फैसला किया जाता है और बहुत दिनों से यह बंद रहने के कारण मामला रुका हुआ था । पहले से कुल लंबित मामलों में 13 मामले थे जबकि आज के जनता दरबार में दो आवेदन पत्र प्राप्त किया गया । कुल 15 जमीनी विवाद में आज दो मामले की सुनवाई कर उसको निस्पादित कर दिया गया जबकि 13 मामले की सुनवाई अगले तारीख के लिए टाल दिया गया है ।इस अवसर पर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के अलावा एस आई जितेन्द्र देव दिपक मौजूद थे ।

Related posts