जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के तेलियाछोराठ गांव में पुलिस ने शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 12 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल अलीम ने बताया कि शराब की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के तेलियाछोराठ में पुलिस ने बाबुलाल हेम्ब्रम के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने शराब कारोबारी के घर से तकरीबन 12 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान शराब कारोबारी बाबुलाल हेम्ब्रम पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी पर केस दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।