जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमझरी गांव में 6 माह पूर्व शादीशुदा महिला की हत्या कर शव को छुपाने के लिए कुआं में फेंक कर युवक ने पुलिस को गुमराह किया । अभी उस मामला सुलझा भी नहीं और फिर दूसरी मामला देखने को मिल रहा है, । सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, बैंगलोर से महिला की शव गांव पहुंचते ही गांवों में भीड़ की तांता लगी,यह बता दें कि इसी गांव के मिथलेश मंडल पिता औंकार मंडल की शादी झाझा थाना क्षेत्र के ग्राम एकडरा निवासी वीरेंद्र मंडल की पुत्री काजल कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी, शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच दो बच्चे भी थे, पति ने पत्नी को चार माह पहले अपने साथ पत्नी को बेंगलोर ले जाकर वहीं पर मजदूरी का काम किया करता था, विगत पांच दिन पूर्व उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए उन्होंने अपने ससुराल फोन कर ससुराल वालों को बताया कि पत्नी यहां से लापता हो गई, लड़की के परिजनों द्वारा इसकी खबर मिलते ही बेंगलोर, विजयवाड़ा थाना की स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, पुलिस के द्वारा पत्नी की हत्यारा पति को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने पत्नी की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक कर साक्ष्य को छुपाने के लिए ससुराल फोन कर खेल खेलना चाहा, लेकिन पुलिस ने हत्यारा पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया, मृतक लड़की के परिजनों द्वारा शव को बेंगलुरु से उसके ससुराल लाया गया, शव पहुंचते ही मृतक के परिजनों की चित्कार से पूरे गांव में मातम छा गया, इसकी जानकारी मिलते हैं जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने बताया कि मैं बेंगलुरु की प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हत्या का खुलासा करते हुए पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया, और पत्नी के हत्यारे पति को जेल भेज दिया गया, उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांगा करता हूं कि इस ऐसे व्यक्ति को जेल नहीं फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि आए दिन महिलाओं की हत्या ना हो ।