जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के धंधेबाज़ों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के सोनो बाजार में चार अलग-अलग ठिकानों से 293 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही इस मामले में पिता-पुत्र सहित तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। हालांकि मामले का मुख्य धंधेबाज पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सोनो बाजार से शराब की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर बाजार स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर छापेमारी की गई और वहां से 157 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इस मामले में व्यवसायी पिता-पुत्र राजेश शर्मा व पारितोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पूछताछ के आधार पर तीन अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी में 136 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ व एक धंधेबाज रिशु कुमार को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ में सभी ने मुख्य कारोबारी का नाम पुलिस को बताया, लेकिन छापेमारी के क्रम में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। उनपर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मुख्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ एसआई मनकेश्वर प्रसाद, एसआई ब्रजेश कुमार पांडेय, एसआई वजीर अहमद सहित पुलिस जवान शामिल थे।