धनबाद : 50 साल की महिला ने 25 साल के लडके से किया शादी तो मां बाप ने किया जायदाद से बाहर मामला धनबाद के मनइटाड में एक लड़का को एक विवाहित महिला ने गलत तरीके से फंसा कर किया उससे जबरन की शादी जब मामला लड़का ( रितेश कुमार )के घर वालों को शोसल साईड के माध्यम से पता चला तो लड़का ने कहा कि मुझे बहला फुसलाकर शादी कर दिया लेकिन महिला ने लड़का को गलत तरीके से फसाया और उसे जबरदस्ती कर धनबाद के कोर्ट में कोर्ट मैरिज करने को कहा और वह दिनांक 11.01.2024 को कोर्ट में शादी किया और शादी करने के तुरंत बाद जब उसके परिवार को पता चला तो उन्होंने अपने लड़के को बेदखल कर दिया और एक कोर्ट से बेदखलनामा अर्जी करवा दिया गया रितेश कुमार के मम्मी पापा का कहना है कि मेरे बेटे को भला फुसलाकर और गलत तरीके से शादी किया गया जो की लड़की एवं लड़की के परिवार वालों ने मेरे बेटे के साथ यह सही नहीं किया यहां तक की उन्होंने कहा कि हमारे बेटे का उम्र महज 25 साल है उसे कोई समझ नहीं है लेकिन लड़की का उम्र तकरीबन 50 साल है और उस महिला से पहले ही एक बेटे भी है जब उसके आस पास के लोगो से या पता चला कि वह महीला अक्सर किसी न किसी लड़के को झांसा में लेकर लड़के से शादी करता है और उसे उसका धन संपत्ति पर अपना हक जमाना चाहती है और उसकी जेवर रात भी हड़प के गायब हो जाती है इसी तरह के मामला करने में या लड़की कामयाब रहती है रितेश कुमार के मम्मी पापा ने यह भी कहा कि यह लड़की पहले भी कई शादी हो चुका है उस महिला का पहले का पति है वह भी अभी तक तलाक नहीं दिया है उसके साथ भी मारपीट कर हमेशा महिला फरार रहती है और अपने पति को धमकाते रहती है कि मैं तुम्हें किसी न किसी ना किसी केस में अंदर करवा दूंगी इस तरह से अपने पति को वह हमेशा धमकाते रहती है
Dhanbad:खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक
खनन टास्क फोर्स ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक