Posted by Dilip Pandey
सफाई कर्मियों की संवेदनाओं को सरकार समझे यही होगी बापू के प्रति सच्ची स्वच्छांजलि: कार्तिक
धनबाद.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज सामाजिक संस्था हाड़ी जाति समाज सुधार समिति ने गांधी सेवा सदन के प्रांगण में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी ने कहा कि देश आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था.महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। इस स्वच्छता अभियान में कोई साथ दे या न दे परंतु हमारे सफाई कर्मी निरंतर अपने कर्तव्यों का पालन करते आ रहे हैं। कोविड -19 जैसी महामारी के वक़्त भी हमारे सफाई कर्मी बन्धुओं ने बिना डरे एक कोरोना वारियर्स की तरह उसी ऊर्जा के साथ साफ – सफाई अभियान में जुटे रहे.आज बहुत ही खेद के साथ कहना पड़ता है कि शहर को साफ सुथरा रखने में अपना जी जान लगाने वाले सफाई कर्मियों को उनके अपेक्षाकृत वेतन नही मिलता है। काफी कम वेतन में वे निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं और जैसे तैसे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कभी भी उन सफाई कर्मियों के प्रति कोई भी सुध नही लेता है। समिति आज के इस गांधी जयंती पर सरकार प्रशासन से यह मांग करती है कि स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सफाई कर्मी बन्धुओं को एक सम्मान के साथ देखे और उन्हें एक उचित वेतन दिए जाने पर विचार करें।मौके पर जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी, युवा उपाध्यक्ष मनोज हाड़ी, संतोष हाड़ी, राजा हाड़ी, प्रेम हासदां, आशीष मुर्मू, मुनीलाल राय आदि उपस्थित थे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l