धनबाद :रेल प्रेक्षागृह धनबाद में 68 वाँ रेल सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में रेल सेवा पुरस्कार 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कमल किशोर सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद व विशिष्ट अतिथि श्रीमती गरिमा सिन्हा, अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद व अन्य माननीय सदस्याओ द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें कुल 80 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजीत कुमार द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को Good luck tree देकर किया गया ।
68 वें रेल सप्ताह समारोह एवं रेल सेवा पुरस्कार 2023 के अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारीगण, रेलकर्मियों, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की सभी सम्मानित सदस्याएं, प्रेस व् मीडिया के प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए बीते वर्ष की उपलब्धियों के लिए मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा सभी रेलकर्मियों को बधाई दिया गया ।
माल लदान तथा आय अर्जन में धनबाद मंडल भारतीय रेल से सभी 68 मंडलों में प्रथम स्थान पर है । इन ऐतिहासिक उपलब्धियों को अर्जित करने का श्रेय कठोर परिश्रम करने वाले मंडल के रेलकर्मी व सभी पुरस्कार विजेताओं और सहकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दिया गया । कुछ निर्धारित मानकों के कारण सीमित कर्मचारियों को ही पुरस्कार दिया गया साथ ही उन रेलकर्मियों को भी बधाई दिया गया जो अवार्ड विजेता नहीं बन पाए परन्तु जिनका योगदान किसी भी स्तर पर कमतर नहीं है। वर्ष 2022-23 धनबाद मंडल के लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग वर्ष रहा है। वर्ष 2022-23 के दौरान धनबाद मंडल द्वारा कुल 171.30 मिलियन टन का लदान हुआ , जिससे 21901.88 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करते हुए पूरे भारतीय रेल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है । इसके साथ यात्री आय से कुल 384.51 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई । बीते वित्तीय वर्ष में धनबाद मंडल ने विकास में काफी कार्य किया गया है। इस दौरान धनबाद मंडल द्वारा 66.691 किमी ट्रैक का दोहरीकरण, 44.01 किमी नई लाइन तथा 18.95 किमी 3rd लाइन के निर्माण का कार्य पूरा किया गया । इसके साथ ही, मंडल के 21 स्टेशनों यार्ड रीमोडलिंग, 30 स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग तथा 179.9 किमी ट्रैक के विद्युतीकरण तथा 03 LHS का कमीशन किया गया। दिनांक 20.12.2022 को कोडरमा – राँची नई रेलवे लाइन का कमीशन किया गया । गढ़वा रोड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कमीशन किया गया । हजारीबाग टाउन स्टेशन में टावर वैगन साइडिंग का कमीशन किया गया। मंडल के 18 समपार गेटों पर electric lifting barrier कमीशन किया गया। प्रधानखंटा-मानपुर रूट में ट्रेनों की गति 160 kmph को देखते हुए 74.91 km की चाहरदीवारी का निर्माण किया गया। प्रदूषण की रोकथाम के लिए महदेईया एवं सिंगरौली में क्रमशः 100 मीटर एवं 165 मीटर चहारदीवारी का निर्माण भी किया गया । धनबाद स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 6 एवं 7 पर 03 lean to shed का निर्माण भी किया गया। कोडरमा-रेमा खंड के बीच 55 किमी ऑप्टिकल फाइबर केबल को सफलतापूर्वक शुरू किया गया और उसे रेलटेल को सुपुर्द कर दिया गया है । फुसरो, सिंगरौली एवं चोपन क्रू लॉबी में CCTV कैमरा स्थापित किया गया। यह मंडल यात्री सुविधाओं के प्रति हमेशा सजग और प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में मंडल में 06 स्टेशनों फुलवारटांड, गढ़वा रोड, हीरोडीह, सरमाटांड, पारसनाथ एवं चौबे में नए FOB का निर्माण किया गया। पार्सल सुविधा को और सुलभ बनाने के लिए धनबाद, गोमोह एवं कोडरमा स्टेशनों पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) लगाया गया। ट्रेनों में सीटों के आवंटन में पारदर्शिता एवं अन्य पेपर लेस कार्य के लिए मंडल के 68 टिकट जांच कर्मियों को हैण्ड हेल्ड टर्मिनल प्रदान की गयी । धनबाद मंडल के 11 स्टेशनों पर “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” के स्टाल लगाये गए, जिससे क्षेत्र के हस्तशिल्पियों एवं लोकल उत्पाद का उत्साहवर्धन होगा तथा उत्पाद को बेहतर बाज़ार मिलेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद, कतरासगढ़, गढ़वा रोड एवं मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर नए यात्री शेड का निर्माण किया गया । यात्री सुविधा के लिए धनबाद स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया है। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन को “गोल्ड रेटिंग” प्रदान किया गया । धनबाद मंडल यात्री सुविधाओं के प्रति भी हमेशा सचेत रहा है। इसी क्रम में वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद मंडल से होकर किया जा रहा है जिससे यात्रियों को विश्वस्तर सुविधाजनक रेल यात्रा मुहैया कराई जा रही है। यह मंडल रेल यात्रियों के साथ-साथ रेलकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की सुख-सुविधाओं के प्रति सदैव सचेत रहा है। इसी क्रम में, टोरी में RVNL द्वारा 72 टाइप – ॥ एवं पतरातू में 70 टाइप | रेल आवास का निर्माण किया गया। साथ ही, डाल्टनगंज, पाथरडीह एवं सिंगरौली कॉलोनियों में बेहतर जलापूर्ति हेतु क्रमशः 50000 गैलन एवं 100000 गैलन का RCC OH टैंक स्थापित किया गया । धनबाद में वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट का निर्माण भी किया गया। वर्ष 2022-23 में कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र मे धनबाद मंडल में नए कीर्तिमान स्थापित हुए है। इस क्रम मे, 467 सामान्य सेवानिवृत्त एवं 128 असामान्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रितों का समापक भुगतान किया गया है एवं अनुकम्पा के आधार पर 113 कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति दी गई। उपरोक्त अवधि में 1865 कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ एवं 246 कर्मचारियों को MACP का लाभ प्रदान किया गया। रेल कर्मचारियों के परिवाद के निष्पादन हेतु धनबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 10 परिवाद शिविर का आयोजन किया गया एवं प्राप्त सभी परिवादों का निष्पादन त्वरित रूप से किया गया । दिनांक 15.12.2022 को मंडल में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया जिसमे 22 केस प्राप्त हुए एवं सभी का निष्पादन कर दिया गया।
महिला कल्याण के साथ-साथ धनबाद मंडल में कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा एवं सभी सदस्यायें उनके सराहनीय एवं रचनात्मक योगदान रहा है और महिला संगठन के द्वारा प्रशंसनीय कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस मंडल की सफलता का श्रेय मान्यता प्राप्त यूनियन ECRKU, सभी एसोसिएशनों तथा भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के रचनात्मक सहयोग से ही इस मंडल द्वारा सभी क्षेत्रों के कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित हो रहे हैं। अपने नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सफल परिवार की तरह निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे और नित्य नई उपलब्धियों को प्राप्त करते रहेंगे ऐसी अपेक्षा रेल परिवार के सभी सदस्य से की गयी ।
इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन पूर्व मध्य रेल, धनबाद की अन्य सदस्याएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे |
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l