◆dhanbad:(धनबाद) सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को ससमय पूरा करने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को किया गया निर्देशित
■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 3 जुलाई 2024 को जिला से वरीय पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर अबुआ आवास, पेंशन, जाति-आय प्रमाण पत्र, मनरेगा अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान विकास योजना, मानव दिवस सृजन, 2020-21 एवं उससे पूर्व की लंबित योजनाओं समेत विभिन्न योजनाओं की सघन समीक्षा की।
■उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर द्वारा धनबाद प्रखंड एवं अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार द्वारा बलियापुर प्रखंड में बैठक कर सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर से प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बरसात में चलने वाली योजनाओं का चयन करें। जिस पंचायत की उपलब्धि लक्ष्य के अनुकूल नहीं पाया जाएगा संबंधित रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अबुआ आवास योजना में द्वितीय किस्त भुगतान हेतु नियमानुसार प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।
■बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत स्वयंसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l