*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
*धनबाद*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 245*
*दिनांक: 16 जुलाई 2024*
*◆ढाई माह पूर्व गिरिडीह से भटक कर धनबाद पहुंचे बच्चे को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, धनबाद के पहल से बाल कल्याण समिति के आदेश से परिजनों को सौंपा गया*
■भटके हुए बच्चों को घर वापसी की दिशा में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा पहल करते हुए गिरिडीह के सरिया से 8 वर्षीय चंदन कुमार दास को बाल कल्याण समिति,धनबाद के आदेश से कर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया।
■बच्चा घर के बाहर खेलते खेलते 29 अप्रैल 2024 को गुम हो गया था जहा धनबाद स्टेशन पर चाइल्ड लाइन ने बच्चें का रेस्क्यू किया था और माता-पिता की जानकारी नहीं मिलने के कारण उसे विशेष दत्तक ग्रहण की निगरानी में रखा गया था। 29 अप्रैल को ही सरिया थाने में बच्चों के पिता ने गुमशुदा की की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही बच्चे की खोजबीन की जा रही थी।
■वही बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी ने बताया कि 29 अप्रैल से ही विशेष दत्तक ग्रहण की निगरानी में रेस्क्यू करने के बाद बच्चे को रखा गया था और सभी माध्यम से बच्चे के बारे में खोजबीन की जा रही थी। कुछ दिन पूर्व बच्चों के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद आज उसके माता-पिता को सुपुर्द किया जा रहा है।
■जानकारी देते हुए बच्चे के पिता मुरली रविदास ने बताया कि घर के बाहर खेलते खेलते अचानक बच्चा गुम हो गया था बहुत खोजबीन की गई थी लेकिन कुछ मालूम नहीं चल पाया। चार दिन पूर्व धनबाद से फोन आया इसके बाद फोटो देकर बच्चें का मिलान किया गया और आज बच्चा उनको मिल गया है आगे पूरी तरह से वो बच्चे की देखभाल करेंगे उन्होंने सभी का आभार जताया।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l