*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
*धनबाद*
*दिनांक: 18 जुलाई 2024*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 247*
*”स्कूल रुआर” – 2024 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन*
वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में सभी अनामांकित बच्चों एवं छीजित (30 दिन से लगातार अनुपस्थित रहनेवाले छात्र) का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज न्यू टाउन हॉल में *स्कूल रुआर – 2024* (बैक टू स्कूल कैंपेन) को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधि, शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार ने कहा कि 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा, बच्चों को विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित उपस्थिति बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षा से जुड़े कर्मी, अधिकारी की भागीदारी की आवश्यकता है।
अभियान के तहत विद्यालय से बहर रह गए बच्चे, प्रवासी बच्चे एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के मता-पिता तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे तथा 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो और अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करें।
उन्होंने कहा कि 5 से 18 आयु वर्ग के नामांकित सभी बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करना, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थित, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, सभी बच्चों की उपस्थिति ई – विद्यावाहिनी में दर्ज करना तथा नव नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज़ अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड श्रीमती मधु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची श्री फनिश्वर रजवार, श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री घनश्याम दुबे, एडीपीओ श्री विजय कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद थे।
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बीच निःशुल्क स्वच्छ भोजन पैकेट का वितरण किया गया l