हजारों लाखों गुना है इस बेलपत्ती के पेड़ के नीचे दिया जलाने से
किसी लड़का लड़की की विवाह नही हो रही है तो बेलपत्री के पेड़ के नीचे शिव लिंग बना कर धी का दिया जलाए और उस शिव लिंग का पूजन करें जल्द की उस लड़की का विवाह संपन्न हो जाएगा
और
उस शिव लिंग को शाम से पहले विसर्जित करे फिर एक घी का दिया उस बेल के पेड़ के नीचे जलाए और भगवान भोलेनाथ से आराधना करें की हे बाबा मेरे भोलेनाथ आप किरप्या करे चाहे जो मन में हो आप जरूर बोले
एक बात का आपको स्मरण रहे कि आप उस बेल के पेड़ को सात बार परिक्रमा करे फिर उस बेल पेड़ की मिटी जो अपने मस्तक में चंदन की तरह लगाए तीन से चार महीने के भीतर विवाह हो जाएगा
बेलपत्र के पेड़ के नीचे स्थापित शवलिंग की पूजा करना बहुता शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बेलपत्र के पेड़ के पेड़ में भगवान स्वंभू का वास होता है और बेलपत्र के नीचे शिवलिंग स्थापित कर भगवान शंकर की पूजा करने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है.
सोमवार के दिन बेलपत्र के निचे दीपक जलाने के होते है कई फायदें …. हिन्दू धर्म शास्त्र में बेल को “श्रीफल” कहा जाता है. अर्थात इस वृक्ष के दरवाजे पर रखने मात्र से,मनुष्य को श्री अर्थात लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
कैसे जलाते हैं आप दीपक, ध्यान रखें, सही दिशा में होनी चाहिए दीपक…
दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयु में वृद्धि होती है।
दीपक की लौ पश्चिम दिशा की ओर रखने से दु:ख बढ़ता है।
दीपक की लौ उत्तर दिशा की ओर रखने से धनलाभ होता है।
दीपक की लौ दक्षिण दिशा की ओर रखने से हानि होती है।